कलाम केएनपीपी परियोजना के समर्थन में - Zee News हिंदी

कलाम केएनपीपी परियोजना के समर्थन में

कूडानकुलम: पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने कूडानकुलम परमाणु उर्जा परियोजना को अपनी सहमति देते हुए रविवार को कहा कि वे उसके लिये अपनाये गये सुरक्षा उपायों से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

 

कलाम ने केएनपीपी के अधिकारियों के साथ बातचीत की और भारत-रूस संयुक्त उद्यम का निरीक्षण किया।
बाद में उन्होंने संवाददाताओं से कहा ‘ मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं। मैं ऐसे सुरक्षा उपायों को देखकर खुश हूं। मैं प्रसन्न हूं कि यह संयत्र आसपास के लोगों के लिये सुरक्षित है। ’

 

उल्लेखनीय है कि स्थानीय लोगों द्वारा संयत्र के सुरक्षा उपायों पर चिंता प्रकट की गयी है। परमाणु विरोधी अभियान के संयोजक पुष्परायन ने आज कहा था कि वह कलाम से इस मुद्दे पर बातचीत नहीं करेंगे।

 

परमाणु समर्थक कलाम ने कहा कि यहां का उनका दौरा पूरी तरह एक वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकीविद् की हैसियत से है। कलाम ने कहा कि उन्होंने केएनपीपी के चार सुरक्षा उपायों का अध्ययन किया और संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि वे सुरक्षा प्रणाली पर वैज्ञानिकों के साथ चर्चा के लिये आये हैं और वे लोगों को इसकी सुरक्षा के बारे में बतायेंगे।

 

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा ‘ मैंने आज बातचीत की और सोमवार को  भी मैं बातचीत करूंगा। सोमवार को एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है और उसमें इसके बारे में बताया जायेगा।  संयत्र समुद्र के स्तर से 13.5 मीटर उपर और भूकम्प के केन्द्रीय बिन्दु से 1300 किलोमीटर दूर स्थित है। कलाम ने कहा कि यह निम्न भूकम्प जोन में स्थित है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 6, 2011, 16:46

comments powered by Disqus