कलाम, फर्नांडिस की पांत में शाहरुख भी - Zee News हिंदी

कलाम, फर्नांडिस की पांत में शाहरुख भी

नई दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस और अमेरिका में पदस्थापित एक भारतीय राजनयिक के साथ बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान उन हस्तियों में शामिल हो गए हैं जिन्हें अमेरिकी हवाई अड्डे पर रोका गया या जिनकी जामा तलाशी ली गई।

 

शाहरुख को इससे पहले भी 2009 में अमेरिका के नेवार्क हवाई अड्डे पर रोका गया था। मौजूदा मामले में येल विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करने के लिए शाहरुख जब निजी विमान से नीता अंबानी के साथ अमेरिका के न्यूयॉर्क हवाई अड्डे पर पहुंचे तो उन्हें आव्रजन अधिकारियों ने दो घंटे तक रोके रखा।

 

पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस की वाशिंगटन के डलास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो बार कपड़े उतरवाकर तलाशी ली गई थी। ये घटनाएं साल 2002 और 2003 में हुई थीं। उन्होंने इस घटना का उल्लेख अमेरिका के तत्कालीन विदेश उपमंत्री स्ट्रोब टालबोट से किया था। टालबोट ने इस घटना का जिक्र अपनी पुस्तक ‘इंगेजिंग इंडिया-डिप्लोमेसी, डेमोक्रेसी एंड द बांब’ में किया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 13, 2012, 16:09

comments powered by Disqus