कलेक्टर रिहाई: वार्ता फिलहाल बेनतीजा - Zee News हिंदी

कलेक्टर रिहाई: वार्ता फिलहाल बेनतीजा



रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के अपहृत कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन की रिहाई के लिए दोनों ओर के मध्यस्थों की दो दौर की बैठक होने के बाद भी अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया हालांकि मध्यस्थों को उम्मीद है कि जल्दी ही कोई नतीजा निकल आयेगा।

 

राज्य सरकार की ओर से मध्यस्थ निर्मला बुच ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि अभी तक की बैठक सकारात्मक रही है और उम्मीद है कि जल्द ही कोई नतीजा निकल सकेगा। इससे पहले, कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन की रिहाई के बदले में माओवादियों ने अपने नौ अन्य साथियों को रिहा करने की शर्त रख दी है।

 

बुच ने बताया कि अभी तक की बैठक से उम्मीद की जा सकती है कि अगली बैठक में जल्द ही इस पर कोई नतीजा निकल सकेगा। उन्होंने कहा कि इस मसले के हल के लिए अगली बैठक जल्द ही होगी।

 

माओवादियों की ओर से मध्यस्थ हरगोपाल ने भाषा को बताया कि चर्चा अभी आगे बढ़ी है तथा जल्द ही नतीजे पर पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि दो दौर की चर्चा में माओवादियों की मांगों और राज्य सरकार के पक्ष को लेकर बातचीत हुई है और उम्मीद है कि अगली बैठक में इसका नतीजा निकल सकेगा। हरगोपाल ने कहा कि सभी पक्ष चाहते हैं कि इस मसले का हल निकले।

 

राज्य शासन के अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों के मध्यस्थ बीडी शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल हेलीकाप्टर से ताड़मेटला की ओर रवाना हो रहे हैं। इससे पहले अपने संदेश में माओवादियों ने मध्यस्थों को कलेक्टर मेनन के लिए दवा लेकर ताड़मेटला तक ही बुलाया था।

 

इधर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि बातचीत का दौर शुरू हो चुका है और दोनों पक्ष सकारात्मक हैं। यदि माओवादी वातावरण को बेहतर बनाने के लिए बंधक कलेक्टर को रिहा कर देंगे तो बातचीत और सार्थक होगी। सिंह ने कहा कि माओवादियों के मध्यस्थ बीडी शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल यदि ताड़मेटला आदि क्षेत्रों में जाना चाहते हैं तब राज्य सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा और सहायता उपलब्ध कराएगी।

 

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कलेक्टर एलेक्स पाल मेनन का बीते शनिवार माओवादियों ने अपहरण कर लिया था तथा उनके दो सुरक्षा गाडरें की हत्या कर दी थी। मेनन की रिहाई के लिए राज्य सरकार और माओवादियों की ओर से तय किए गए मध्यस्थों ने बातचीत शुरू कर दी है और लगातार दो दौर की बातचीत में अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। इसी दौरान राज्य सरकार ने माओवादियों से समय सीमा में बढ़ोतरी करने की मांग की थी।

 

राज्य शासन की इस अपील के बाद माओवादियों ने संवाददाताओं को भेजे ई मेल संदेश में शासन को पहले उनकी मांगों पर अपना रवैया स्पष्ट करने के लिए कहा है। वहीं उन्होंने 17 लोगों को छोड़ने की मांग कर दी है।  (एजेंसी)

First Published: Friday, April 27, 2012, 21:45

comments powered by Disqus