कश्मीर के गंदेरबल में हिजबुल के पांच आतंकी ढेर

कश्मीर के गंदेरबल में हिजबुल के पांच आतंकी ढेर

श्रीनगर : कश्मीर के गंदेरबल जिले में आज एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के पांच आतंकवादियों को मार गिराया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘शुक्रवार तड़के गंदेरबल के प्रेंग इलाके में आतंक रोधी अभियान के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के कादरी असदुल्ला समूह के पांच आतंकवादी मारे गए।’ उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 24 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में सूचना मिलने पर यहां से 65 किलोमीटर दूर प्रेंग इलाके में नाजवन जंगल के नजदीक घात लगाया। सूत्रों ने बताया कि जब आतंकवादी संबंधित क्षेत्र में घुसे तो उनसे समर्पण करने को कहा गया।

उन्होंने कहा कि हालांकि, आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सेना और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें पांच आतंकवादी मारे गए। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 30, 2013, 10:38

comments powered by Disqus