Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 21:54

नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज कहा कि श्रीनगर में फिदायीन हमला इस बात का संकेत है कि सरकार को कश्मीर घाटी में काफी सतर्क रहना है। शिन्दे ने कहा कि हम इस बात की पडताल कर रहे हैं कि हमला कैसे हुआ। यह अनुमान लगाना मुश्किल होता है कि आतंकी हमला कब होगा।
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से अलग से कहा, ‘लेकिन इस हमले ने संकेत दिया है कि हमें कश्मीर में काफी एलर्ट रहना है।’ गृहमंत्री ने इस हमले को दु:खद घटना बताते हुए कहा कि संबद्ध एजेंसियां उचित कार्रवाई करेंगी।
दो आतंकवादियों ने आज श्रीनगर के बेमिना में एक स्कूल के निकट सीआरपीएफ के शिविर पर फिदायीन हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गये और दोनों आतंकी भी मारे गये। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 21:54