Last Updated: Monday, September 9, 2013, 22:15
श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने सोमवार को कश्मीर के बारामूला जिले से लश्कर ए तैयबा के एक आला कमांडर को गिरफ्तार कर लिया।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि लश्कर के ‘मुख्य समन्वयक’ मंजूर उर्फ शम्स भाई को सेना और पुलिस द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान के दौरान बारामूला के पट्टन इलाके से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि मंजूर कश्मीर घाटी में लश्कर ए तैयबा की आतंकवादी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार था। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 9, 2013, 22:15