Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 22:16
श्रीनगर : रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा है कि कश्मीर घाटी में जितना संभव हो सके उतना सैनिकों का दिखाई पड़ना कम होना चाहिए, हालांकि क्षमता से किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक एंटनी ने सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों से कहा कि सीमा पर शांति भंग के प्रयासों को नाकाम करने के लिए वे आपस में तालमेल बढ़ाएं। एंटनी जम्मू-कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान वह घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और अग्रिम मोर्चे पर तैनात सैनिकों के बातचीत करेंगे।
आधिकारिक सू़त्रों ने बताया कि एंटनी के साथ सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह और रक्षा सचिव शशि कांत शर्मा भी यहां आए जिनकी हवाई अड्डे पर राज्य के शिक्षा मंत्री आर एस छिब और गृह राज्य मंत्री नासिर असलम वानी ने आगवानी की। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे और संयुक्त हेडक्वाटर्स की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 22:16