कश्मीरियों की पीड़ा को समझने में जुटे राहुल

कश्मीरियों की पीड़ा को समझने में जुटे राहुल

कश्मीरियों की पीड़ा को समझने में जुटे राहुल सोनमर्ग (कश्मीर) : कश्मीर के लोगों से संपर्क साधने का प्रयास करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कहा कि वह उन लोगों की ‘पीड़ा’ को समझने और देश के विकास की प्रक्रिया में जुड़ने के लिए उनकी मदद करना चाहते हैं। एक साल के बाद कश्मीर की यात्रा पर आए राहुल ने कहा कि राज्य के युवकों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा और बिजली जैसे विभिन्न क्षेत्रों की विकास प्रक्रिया में शामिल होना चाहिए।

शेख अब्दुल्ला और जवाहरलाल नेहरू तथा राजीव गांधी और फारूक अब्दुल्ला के करीबी संबंधों का जिक्र करते हुए राहुल ने यहां एक जनसभा में कहा, ‘मैं आपसे संबंध स्थापित करना चाहता हूं। ऐसा संबंध जो जीवनभर का हो।’ उन्होंने कहा कि वह राज्य की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ उसी तरह मिलकर काम करना चाहते हैं। कांग्रेस महासचिव राहुल एक सुरंग के शिलान्यास समारोह में सम्मानित अतिथि थे। इस सुरंग का निर्माण श्रीनगर और लेह के बीच हर मौसम में यातायात मुहैया कराने के लिए किया जा रहा है।

राहुल ने कहा, ‘मेरे यहां दो उद्देश्य हैं। पहला आपके साथ संबंध स्थापित करना और आपकी मुश्किलों का समझना। दूसरा उद्देश्य कश्मीरी युवाओं को विकास प्रक्रिया से जोड़ना है।’ उन्होंने कहा कि देश का तेजी से विकास हो रहा है और कश्मीर में भी ऐसा ही होना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 4, 2012, 18:30

comments powered by Disqus