Last Updated: Tuesday, October 25, 2011, 07:56
श्रीनगर : कश्मीर घाटी में आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाते हुए चार हमले किए, जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। श्रीनगर में पांच मिनट के अंतराल पर सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर ग्रेनेड के दो हमले किए गए। इसके बाद दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में पुलिस पार्टी को निशाना बनाते हुए एक ग्रेनेड फेंका गया। अनंतनाग जिले में एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया गया, जिसके बाद अधिकारियों ने निगरानी कड़ी कर दी।
हमलों के लिए किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। राज्य के कुछ इलाकों से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून वापस लेने के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की घोषणा के महज चार दिनों बाद ही यह हमला हुआ है।
पुलिस ने कहा कि पहली घटना लाल चौक के नजदीक माइसुमा इलाके में हुई, जहां आतंकियों ने दशनामी अखाड़ा भवन के बाहर दोपहर 12.25 बजे सीआरपीएफ के एक बंकर को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड फटने से सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए, जिन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि इसके कुछ ही मिनट के बाद आतंकियों ने बाटमालू में एक पुलिस चौकी पर दूसरा ग्रेनेड फेंका जो पहले विस्फोट स्थल से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर है। बाटमालू विस्फोट में कोई भी घायल नहीं हुआ।
पुलिस और सीआरपीएफ ने दोनों इलाकों की घेराबंदी कर दी और पूछताछ के लिए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। सुरक्षा एजेंसियां हमलावरों की तलाश कर ही रही थीं कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने एक अन्य पुलिसकर्मी को निशाना बनाने का प्रयास किया। पुलिस ने कहा कि यहां से 55 किलोमीटर दूर जैनापुरा इलाके में दोपहर 2.35 बजे आतंकियों ने बैंक के बाहर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर ग्रेनेड फेंका। सूत्रों ने कहा कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि ग्रेनेड नहीं फटा । उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ता ने बाद में ग्रेनेड को निष्क्रिय किया। चौथे हमले में संदिग्ध आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अनंतनाग शहर में सिपाही अंजर मुगलू गश्त पर थे, तभी आतंकियों ने नजदीक से उनके पेट में गोली मार दी। उन्होंने कहा कि मुगलू को तुरंत ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस वर्ष आतंकियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा । लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कुछ वांछित कमांडरों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 25, 2011, 20:44