कसाब को रखने में 28 करोड़,दफनाने पर 9,573 रु. खर्च

कसाब को दफनाने में सबसे कम हुआ खर्च

कसाब को दफनाने में सबसे कम हुआ खर्चमुंबई : मुंबई हमलों के मामले में दोषी ठहराये गए अजमल कसाब को मुंबई की आर्थर रोड जेल और पुणे की यरवदा जेल में रखने पर उसके भोजन, कपड़े, दवाओं और सुरक्षा पर महाराष्ट्र तथा केंद्र सरकार ने 28.46 करोड़ रुपये खर्च किये।

अथक सेवा संघ के अध्यक्ष अनिल गालगली द्वारा आरटीआई अर्जी के जवाब में हासिल जानकारी के अनुसार सरकार ने कसाब को दफनाने में 9,573 रुपये खर्च किये और उसकी फांसी वाले दिन उसके खाने पर 33.75 रुपये तथा कपड़ों पर 169 रुपये खर्च किये गये।

गालगली ने कहा कि जानकारी हासिल करने के लिए मेरे आवेदन दाखिल करने के बाद सरकार ने अनेक सवालों के जवाब दिये लेकिन पोस्टमार्टम और दया याचिका संबंधी दस्तावेजों पर राज्य सरकार ने जवाब नहीं दिया। उन्होंने सरकार से कसाब पर और उसके पोस्टमार्टम तथा दया याचिका संबंधी दस्तावेजों पर कुल खर्च की जानकारी मांगी थी।

महाराष्ट्र सरकार ने कसाब के खाने पर 43,417.67 रुपये, सुरक्षा पर 1,50,57,774.90 रुपये, दवाओं पर 32,097 रुपये, कपड़ों पर 2047 रुपये और सुरक्षा संबंधी निर्माण कार्यों पर 5,25,16,542 रुपये तथा दफनाने में 9,573 रुपये खर्च किये। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 6, 2012, 23:36

comments powered by Disqus