कसाब को फांसी देना सही : मनीष तिवारी

कसाब को फांसी देना सही : मनीष तिवारी

पणजी: पुणे की यरवडा जेल में पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को फांसी दिया जाना उचित है। केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने यहां कहा कि पूरी न्यायिक प्रक्रिया के बाद कसाब को फांसी दी गई। तिवारी ने कहा कि फांसी दिया जाना उचित है। पूरी न्यायिक प्रक्रिया के बाद ऐसा किया गया।

उन्होंने कहा कि इस मामले में बरती गई गोपनीयता का गुरुवार को शुरू होने जा रहे संसद के शीतकालीन सत्र से कोई सम्बंध नहीं है।

तिवारी ने 43वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से यह बात कही।

वैसे तिवारी ने दिसम्बर 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी के मुद्दे पर कोई टिप्पणी देने से इंकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि यह इसके लिए उचित समय नहीं है। उचित समय आने पर हम इस पर टिप्पणी करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 21, 2012, 13:26

comments powered by Disqus