Last Updated: Friday, August 10, 2012, 00:37

मुंबई : 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के दोषी अजमल कसाब का आज रात संदिग्ध आतंकवादी अबू जुंदाल के साथ आर्थर रोड जेल में आमना सामना कराया गया जहां कसाब ने बाद में माना कि जुंदाल इस हमले के ‘मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है।’
महाराष्ट्र सरकार द्वारा दोनों का आमना सामना कराये जाने की अनुमति दिए जाने के बाद मुंबई पुलिस की अपराध शाखा जुंदाल को आज शाम उच्च सुरक्षा वाली आर्थर रोड जेल ले गई जहां अंडाकार वाली बम निरोधी कोठरी में कसाब वर्ष 2008 से बंद है। कसाब ने माना कि जुंदाल ने उसे हिंदी सिखाई थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन दोनों के साथ करीब डेढ़ घंटे पूछताछ की गई और आमना-सामना कराए जाने के दौरान 26/11 के एकमात्र जिंदा पाकिस्तानी आतंकवादी कसाब ने कहा कि जुंदाल मुख्य साजिशकर्ताओं में एक है। पुलिस ने जुंदाल द्वारा पूछताछ के दौरान पाकिस्तान में आतंकवादियों के प्रशिक्षण के बारे में कुछ खुलासा करने के बाद एक दूसरे का आमना सामना कराने का फैसला किया।
जुंदाल ने कथित रूप से पुलिस को बताया है कि उसने 26/11 के हमलावरों को हिंदी सिखाई थी। जुंदाल ने 26 नवंबर 2008 को हुए इस हमले के दौरान कथित रूप से चबाड़ हाउस पर कब्जे के दौरान दो आतंकवादियों से संपर्क में था। जुंदाल ने यह भी कहा है कि वह इस हमले के सह आरोपी लश्कर-ए-तोएबा के सदस्यल डेविड कोलमैन हेडली से मिला था। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 10, 2012, 00:37