Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 13:16
नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस-सपा गठबंधन द्वारा सुझाए गए तीन नामों के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कांग्रेस आज या कल संप्रग उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है ।
पार्टी के शीर्ष सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस कोर समिति की बैठक के बाद आज शाम या कल घोषणा हो सकती है । तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कल कहा था कि वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी कांग्रेस के पहले और दूसरे पसंद हैं ।
बाद में समाजवादी पार्टी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का नाम उम्मीदवार के तौर पर सुझाया ।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुखर्जी के सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया जिसके बाद पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस और सपा द्वारा प्रस्तावित तीन नामों को खारिज करने की घोषणा की । (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 14, 2012, 13:16