Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 08:36

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव पर समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के रूख से स्तब्ध कांग्रेस ने देर रात कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए पार्टी आम सहमति बनाने के पक्ष में है और संकेत दिया कि आवश्यक संख्या बल जुटाने के लिए वह और भी पार्टियों से संपर्क साधेगी।
पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने बताया कि हमारी कोशिश आम सहमति बनाने के पक्ष में है। उन्होंने कहा, ‘ममताजी संप्रग की साझीदार हैं। हम हर किसी से चर्चा कर रहे हैं और आम सहमति के बाद हम नाम पर फैसला करेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 14, 2012, 08:36