कांग्रेस और भाजपा ने सांसदों को किए व्हिप जारी

कांग्रेस और भाजपा ने सांसदों को किए व्हिप जारी

नई दिल्ली : संसद में एफडीआई पर मत विभाजन को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने अपने अपने सांसदों को व्हिप जारी किए हैं। लोकसभा में आज एफडीआई पर मत विभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा होनी है । इसलिये दोनों प्रमुख दलों ने अपने सदस्यों को सदन में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

कांग्रेस अपने सभी सहयोगियों को साथ लाने के प्रयास कर रही है वहीं भाजपा नेतृत्व वाले राजग गठबंधन ने इस फैसले का विरोध करने के लिये कमर कस ली है। वहीं वामपंथी दलों को भरोसा है कि उनके सभी सांसद सदन में पहुंचेंगे और एफडीआई का विरोध करेंगे। कल लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज बहस शुरु करेंगी वहीं राज्य सभा में अरुण जेटली विपक्ष का नेतृत्व करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 4, 2012, 00:19

comments powered by Disqus