Last Updated: Monday, June 4, 2012, 11:04
नई दिल्ली: केंद्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस कांग्रेस कार्यसमिति यानी सीडब्ल्यूसी की बैठक शुरू हो गई है जिसमें संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की कई चुनौतियों पर चर्चा होगी। केंद्र सरकार भ्रष्टाचार और आर्थिक विकास दर में गिरावट पर काबू पाने में विफलता को लेकर विपक्ष के निशाने पर है।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब पार्टी को राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार और कई राज्यों में अपनी पार्टी का भविष्य तय करना है। आगामी चुनाव के लिए तैयारियों पर चर्चा भी इस बैठक का उद्देश्य है।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वरिष्ठ मंत्रियों के अलावा पार्टी के मुख्यमंत्रियों, प्रदेश अध्यक्षों, विशेष रूप से आमंत्रित सदस्यों तथा स्थायी आमंत्रितों के भाग लेने की संभावना है।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इस वर्ष की शुरुआत में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन तथा कुछ महीनों बाद हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों पर चर्चा होने की भी सम्भावना है।
गौरतलब है कि चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन का विश्लेषण करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रक्षा मंत्री एके एंटनी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था। यह समिति अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील का कार्यकाल इस वर्ष जुलाई में समाप्त होने जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 4, 2012, 11:04