Last Updated: Sunday, September 2, 2012, 23:19

नई दिल्ली : जद यू अध्यक्ष शरद यादव ने आरोप लगाया कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे कांग्रेस की ‘कठपुतली’ हैं जिसका इस्तेमाल वह राज्य में चुनावी फायदे के लिए शिवसेना-भाजपा गठबंधन के खिलाफ कर रही है।
यादव से जब हिंदी समाचार चैनलों के खिलाफ मनसे प्रमुख की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘राज ठाकरे कांग्रेस की कठपुतली हैं और राज्य में शिवसेना-भाजपा गठबंधन के खिलाफ उनका इस्तेमाल कर रही है।’ राज ने आरोप लगाया कि हिंदी समाचार चैनल उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदी समाचार चैनलों को मुद्दे को समझे बिना खबर का प्रसारण नहीं करना चाहिए।
यादव ने कहा कि मनसे प्रमुख का कोई महत्व नहीं है और वह इस तरह का बयान वहां मराठी आबादी को भड़काने और शिवसेना के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे अपने राजनैतिक एजेंडा को चलाने के लिए हिंदी चैनलों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। मुंबई में पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए राज ने आज कहा, ‘मैं हिंदी समाचार चैनलों से कहना चाहता हूं कि प्रसारण करने से पहले वे मुद्दे को समझें, अन्यथा इसे रोकना हम जानते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 2, 2012, 23:19