Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 16:29

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने पश्चिम बंगाल में इंदिरा भवन का नाम बदलने के प्रयास के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध को उचित ठहराने का प्रयास करते हुए कहा कि वे दिवंगत प्रधानमंत्री से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं।
कांग्रेस के साथ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के जुड़ाव का उल्लेख करते हुए खुर्शीद ने कहा, मैं नहीं समझता कि ममताजी इस बात से अनजान होंगी कि कांग्रेस के लोग इंदिराजी के बारे में क्या महसूस करते हैं। मैं समझता हूं कि उनकी भी ऐसी ही भावना होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस विषय पर स्थानीय राजनीति से पूरी तरह से अवगत नहीं हैं।
विधि मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, पश्चिम बंगाल में जमीनी स्तर पर क्या बाध्यताएं हैं, अभी क्या राजनीति चल रही है, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। मैं इसके बारे में पूरी तरह से अवगत नहीं हूं। खुर्शीद की टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है जब पार्टी सांसद दीपा दासमुंशी ने कांग्रेस पर ममता के हमले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
ममता ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस नेताओं और माकपा के बीच मिलीभगत है जबकि लगभग इसी आरोप को पलटते हुए दीपा मुंशी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस माकपा से सांठगांठ कर रही है। कांग्रेस और तृणमूल के बीच संबंधों में खटास उस समय सतह पर आ गई थी जब तृणमूल ने राज्यसभा में लोकपाल विधेयक को पारित कराये जाने का विरोध किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 21:59