Last Updated: Friday, November 11, 2011, 06:39
सुल्तानपुर: भ्रष्टाचार के खिलाफ यूपी की यात्रा कर रहे आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर ने भी कांग्रेस को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। श्रीश्री ने अमेठी में तय कार्यक्रम रद्द होने के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है।
आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने कहा है कि कांग्रेस के दबाव में आयोजकों ने उनका राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी दौरा रद्द कर दिया। दरअसल, श्री श्री रविशंकर को अमेठी में गुरुवार को कैवल्यधाम आश्रम की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होना था।
यह कार्यक्रम परमहंस महाराज के टीकरमाफी आने के 100 साल पूरे होने पर आयोजित किया गया था, लेकिन रविशंकर को जिस धार्मिक संस्था ने बुलाया था उसने ऐन वक्त पर उन्हें अमेठी आने से मना कर दिया।
इससे पहले बुधवार को श्री श्री रविशंकर ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा था कि राजनीतिक दबाव के चलते उन्हें अमेठी दौरा रद्द करना पड़ा।
उन्होंने कहा था, 'मुझे कैवल्यधाम आश्रम ने अमेठी आने का न्यौता दिया था लेकिन मुझे अपनी योजना बदली पड़ी क्योंकि वहां मेरे लोगों पर राजनीतिक पार्टियां दबाव बना रही थीं. ऐसे में आयोजकों ने मुझसे न आने की विनती की।'
लेकिन शुक्रवार को श्रीश्री रविशंकर ने साफ कर दिया कि कांग्रेस की दबाव की वजह से वह अमेठी नहीं जा पाए।
उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा किसी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ या समर्थन में नहीं है। इसी के साथ रविशंकर ने कहा है कि वे निकट भविष्य में निजी तौर पर अमेठी जरूर जाएंगे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 13:58