Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 17:42
नई दिल्ली : कांग्रेस की समीक्षा एवं रणनीति बैठक शुक्रवार को दिल्ली से सटे हरियाणा के सूरजकुंड में होने जा रही है, जिसका उद्घाटन पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। इसे `संवाद बैठक` का नाम दिया गया है। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर पार्टी अध्यक्ष का उद्घाटन भाषण बहस का आधार होगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह देश के समक्ष मौजूद आर्थिक चुनौतियों पर बैठक को सम्बोधित करेंगे।
द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम आर्थिक चुनौतियों पर चर्चा की शुरुआत करेंगे। इसके बाद जो भी नेता राजनीतिक मुद्दों पर अपना मत रखना चाहेंगे, उन्हें इसकी अनुमति दी जाएगी।
बैठक का तीसरा एवं अंतिम विषय पार्टी के वर्ष 2009 के घोषणा-पत्र की समीक्षा करना तथा भविष्य के लिए रणनीतियां बनाना है। बैठक का समापन भी सोनिया के सम्बोधन से होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 8, 2012, 17:42