Last Updated: Tuesday, January 31, 2012, 03:23
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का कहना है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनें या नहीं लेकिन गांधी परिवार पार्टी के केंद्र में बना रहेगा।
उन्होंने कहा कि राहुल की दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी ने पार्टी की कमान 40 साल की उम्र में संभाली थी। दिलचस्प बात यह है कि जवाहरलाल नेहरू भी 40 की उम्र में अध्यक्ष बने थे।
अय्यर ने मुस्कराते हुए कहा, ‘इस हिसाब से राहुल गांधी की उम्र अधिक हो गई है।’ उन्होंने कहा कि बहरहाल पार्टी अध्यक्ष कब बनना है, यह फैसला राहुल को करना है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 31, 2012, 12:00