Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 14:42
कानपुर : भारतीय जनता पार्टी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कांग्रेस के लिए ‘ब्लैक फ्राइडे’ बताते हुए गुरुवार को कहा कि पिछले शुक्रवार को कांग्रेस ने विदेशी कंपनियों के दबाव में रिटेल में एफडीआई की घोषणा की थी तो वह उनके लिए ‘गुड फ्राइडे’ था, लेकिन कल जब कुछ सहयोगी दल उनसे समर्थन वापस लेंगे तो यह शुक्रवार कांग्रेस पार्टी के लिये ब्लैक फ्राइडे साबित होगा।
देश में शीघ्र मध्याविधि चुनाव की बात कहते हुये उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार अब जुम्मे जुम्मे चार दिन की मेहमान बची है और लाख जोड़तोड़ और सौदेबाजी के बाद भी उनकी सरकार अब बचने वाली नहीं है। केंद्र की यूपीए सरकार अमेरिकी डालर के डायलिसस पर टिकी है अमेरिकी सरकार जिस दिन अपन हाथ हटा लेगी तो डालर के डायलिसस पर टिकी यह यूपीए की सरकार गिर जाएंगी।
भाजपा नेता ने दावा किया कि देश में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बनेगी और भाजपा सत्ता में आते ही चौबीस घंटे के अंदर देश से रिटेल में एफडीआई को समाप्त करेंगी और जिन विदेशी कंपनियों ने रिटेल में एफडीआई में पैसा लगाया होगा उन्हंे घुसपैठियां मानते हुये देश से बाहर करेगी। रिटेल में एफडीआई के मुददे पर एनडीए और भारतीय जनता पार्टी के देशव्यापी बंद के तहत भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी आज शहर में थे।
उन्होंने बातचीत में कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने विदेशी आकाओं के इशारे पर देश में रिटेल में एफडीआई की घोषणा पिछले शुक्रवार को बड़े जोर शोर से कर दी थी । इससे उनके विदेशी आका बहुत खुश हो गये और पिछला शुक्रवार उनके लिये गुड फ्राइडे के तौर पर माना जायेगा लेकिन कल 21 सितंबर शुक्रवार को जब कांग्रेस पार्टी के कुछ समर्थक दल उनसे अपना समर्थन वापस लेंगे तो कल का फ्राइडे कांग्रेस के लिये ‘ब्लैक फ्राइडे’ साबित होगा।
भाजपा नेता नकवी ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर निशाना साधते हुये कहा कि जब जब देश में कोई गंभीर बहस चली है चाहे वह कोयला घोटाला हो या टूजी घोटाला या फिर कामनवेल्थ घोटाला या अब रिटेल में एफडीआई की बात है तो कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पता नही किस विदेशी बिल में घुस जाते हैं । वह एक दम मौन व्रत धारण कर लेते है और जब देश में स्थितियां पूरी तरह से सामान्य हो जाती हैं तो वह एक बार फिर गांव में किसानों के खेत खलिहानों और झोपड़ो में जाकर अपना फोटो सेशन करवाने लगते हैं। ऐसे गंभीर समय में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी अक्सर विदेश यात्राओं पर चली जाती हैं । इससे लगता है कि कांग्रेस सरकार के यह दोनो नेता कोई भी समस्या का सामना ही नही करना चाहते हैं।
उन्होंने खुदरा व्यापार में कांग्रेस द्वारा एफडीआई लाने के मुददे पर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने रिटेल में एफडीआई का निर्णय विदेशी बाजार माफियाओं के दबाव में लिया है और यह विदेशी बाजार देश की जनता के लिये भस्मासुर साबित होंगे । कांग्रेस आम जनता की परेशानियों को समझती ही नही उसे मालूम ही नही कि इस एफडीआई से देश के आम व्यापारियों, किसानों और आम जनता का क्या होगा । इसके उलट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ऐसे विदेशी बाजारों के लिये फूल मालायें लेकर स्वागत के लिये खड़े है।
उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि अब यह सरकार चंद दिनों की मेहमान है और देश में मध्याविधि चुनाव निश्चित है इसके बाद जब केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी तो 24 घंटे में देश से रिटेल में एफडीआई को समाप्त करेगी और जो विदेशी कंपनियां देश में रिटेल बाजार में पैसा लगा चुकी होंगी उन्हें घुसपैठिया मानते हुये देश से बाहर खदेड़ देंगी और जो कंपनिया नही भागीं उनको भगाने के लिये और भी बहुत से तरीके पार्टी के पास हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 20, 2012, 14:42