Last Updated: Wednesday, July 25, 2012, 15:51
नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बुधवार को कहा कि इसने कांग्रेस को कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है, वह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) में केवल `बेहतर समन्वय` चाहती है। राकांपा के नेता व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कोई अल्टीमेटम नहीं है। हम बेहतर समन्वय चाहते हैं। बातचीत से मुद्दों का समाधान हो सकता है।
पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार चला रही राकांपा मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को हटाने के लिए नहीं कह रही है।
उन्होंने कहा कि यह मुद्दा नहीं है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कौन होंगे। इस बारे में निर्णय ले लिया गया है और इस बारे में कांग्रेस को निर्णय लेना है।
राकांपा ने गठबंधन के बीच बेहतर समन्वय की कमी का हवाला देते हुए सोमवार को इस पर फैसला बुधवार तक के लिए टालने की बात कही थी कि पार्टी संप्रग सरकार में रहेगी या नहीं। लेकिन राकांपा ने इस बात पर भी जोर दिया था कि पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार में बनी रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 25, 2012, 15:51