कांग्रेस को राहुल से वैचारिक दिशानिर्देश की जरूरत: खुर्शीद

कांग्रेस को राहुल से वैचारिक दिशानिर्देश की जरूरत: खुर्शीद

कांग्रेस को राहुल से वैचारिक दिशानिर्देश की जरूरत: खुर्शीदज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस पार्टी की अंदरुनी और बाह्य समस्याओं के लिए परोक्ष तौर कांग्रेस महावचिव और युवराज राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहरा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज जिन समस्‍याओं का सामना कर रही है, उसका मुख्‍य कारण राहुल गांधी की वैचारिक दिशाहीनता है। ऐसे में कांग्रेस को राहुल गांधी से वैचारिक दिशानिर्देश की जरूरत है। एक अंगेजी अखबार के साथ बातचीत में सलमान खुर्शीद ने कहा कि अब तक हमने सिर्फ युवा कांग्रेस में उनके विचारों, सोच आदि की झलक भर देखी है, लेकिन उन्होंने इसे बड़े दायरे तक नहीं पहुंचाया। इस समय यह इंतजार की घड़ी है।

बवाल और समस्याओं से घिरी कांग्रेस के बारे में बात करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि समकालीन चुनौतियों से निपटने के लिए हमें नई विचारधारा की जरूरत है। साल 1990 में सुधार नई विचारधारा का उदय था। लेकिन, अब हमें आगे बढ़ने के लिए अगली पीढ़ी के नेता राहुल गांधी से वैचारिक दिशा की जरूरत है। हमें इस बात को लेकर साफ होना होगा कि हम अगले चुनाव में क्या लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। जब तक यह नहीं होता, यह कांग्रेस पार्टी और सरकार के लिए इंतजार की घड़ी है।

वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता ने माना कि राहुल अभी तक कमान संभालने के लिए तैयार नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है, राहुल जब तक मन नहीं बनाते हैं पार्टी को इंतजार करना होगा।

कानून मंत्री ने कहा कि वह पार्टी में निर्विवाद रूप से नंबर टू हैं, इसके बावजूद उन्होंने पार्टी की व्यावहारिक जिम्मेदारी नहीं कबूली है। इसलिए हमें इंतजार तो करना ही होगा। हालांकि उन्‍होंने इस बात को लेकर भी सतर्क किया राजनीतिक प्रबंधन जैसे मसले को पार्टी गंभीरता से रखे। यूपीए-2 में गवर्नेंस और राजनीति का आपस में बहुत घालमेल हो गया। इसके चलते विभिन्‍न मोर्चों पर काफी बिखराव दिखा।

First Published: Tuesday, July 10, 2012, 11:14

comments powered by Disqus