Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 10:47
हमीरपुर (उप्र.) : समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव बुधवार को पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस से सम्भावित गठबंधन का स्पष्ट संकेत देने के कुछ घंटों बाद अपने बयान से पलट गए। यादव ने हमीरपुर जिले में सपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करने के बाद कहा था कि चुनाव के बाद अगर भाजपा सत्ता में आने की स्थिति में दिखी तो वह कांग्रेस को समर्थन देंगे लेकिन बाद में वह लखनउ स्थित अपने आवास पर आनन-फानन में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में अपने बयान से पलट गए।
उन्होंने दावा किया कि वह केन्द्र में भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिये कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं। उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत की ओर अग्रसर है, ऐसे में कांग्रेस या किसी अन्य दल को समर्थन देने या लेने का सवाल ही नहीं उठता। यादव ने कहा कि कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव में चौथे नंबर पर थी अगर इस बार वह तीसरे स्थान पर आ जाए तो यह उसकी उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मीडिया तथा राजनेताओं के बीच होने वाली बातों में तो मौजूद है लेकिन गांवों में उसका वजूद नहीं है।
यादव ने जिले की हमीरपुर सदर तथा राठ सीट से सपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं में कहा कि प्रदेश में सपा की लहर चल रही है और वह चुनाव के बाद राज्य में अपने बलबूते पर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद अगर भाजपा सत्ता में आने की स्थिति में दिखी तो वह कांग्रेस को समर्थन देंगे। कई चुनाव सर्वेक्षणों में उभरी सियासी सूरत के मद्देनजर चुनाव के बाद सपा और कांग्रेस के गठबंधन की सम्भावना सम्बन्धी अटकलों के बीच यादव का यह बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यादव ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि अब ज्यादा समय नहीं बचा है। मतदाता तैयार हैं , वे बस उन्हें घर से निकालकर मतदान केन्द्र तक ले जाने का काम करें और जनसम्पर्क बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को सपा की नीतियों से अवगत कराएं। उन्होंने दोहराया कि चुनाव के बाद प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर गुंडागर्दी खत्म हो जाएगी और हर माफिया को जेल भेजा जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 20:30