`कांग्रेस दो घंटे में तय करेगी PM का उम्मीदवार`

`कांग्रेस दो घंटे में तय करेगी PM का उम्मीदवार`

`कांग्रेस दो घंटे में तय करेगी PM का उम्मीदवार`रांची : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल ने भाजपा में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए मोदी का नाम आगे करने के लिए चलायी जा रही मुहिम पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिसके यहां विवाद है वह प्रधानमंत्री पद के लिए मुहिम चलाये, कांग्रेस में जब प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार तय करने का वक्त आयेगा तो हाईकमान दो घंटे में उसका निर्णय ले लेगा ।

सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) की समीक्षा बैठक में आए केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल ने संवाददाता सम्मेलन में भाजपा में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किये जाने को लेकर चलायी जा रही मुहिम के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा कि हमारे यहां प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कोई विवाद नहीं है । जिसके यहां विवाद है वह मुहिम चलाये ।

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में मोदी बनाम राहुल गांधी मुकाबला होने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर श्रीप्रकाश जयसवाल ने कहा कि कांग्रेस में अभी जयपुर चिंतन शिविर में राहुल गांधी को पार्टी उपाध्यक्ष बनाया गया है । अभी हमारे यहां अगले लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गयी है ।

उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा का समय आयेगा तो कांग्रेस हाईकमान सिर्फ दो घंटे में तय कर लेगा कि पार्टी का उम्मीदवार किसे बनाना है । उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक 2014 के चुनावों में मुकाबले की बात है, कांग्रेस सिर्फ मुकाबला नहीं करेगी, वह मुकाबला जीतेगी भी । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 29, 2013, 21:34

comments powered by Disqus