कांग्रेस ने कहा-जदयू समान विचारधारा वाला दल

कांग्रेस ने कहा-जदयू समान विचारधारा वाला दल

नई दिल्ली : जनता दल यूनाइटेड के भाजपा नेतृत्व वाले राजग गठबंधन से अलग होने की संभावनाओं के बीच कांग्रेस ने आज जदयू को धर्मनिरपेक्ष और समान विचारधारा वाला दल बताया। कांग्रेस प्रवक्ता भक्त चरण दास ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा,‘जदयू समान विचार वाला दल है जिसका धर्मनिरपेक्षता में विश्वास है। वह एक ऐसे दल के साथ गठबंधन में है जिससे उसकी विचारधारा मेल नहीं खाती।

भक्त चरण दास की यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है जब पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रीनगर में कहा कि जदयू को संप्रग में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने का निर्णय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया जायेगा।

जदयू राजग का दूसरा सबसे बड़ा घटक है और भाजपा के साथ उसका करीब 17 वर्षों का साथ है। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भाजपा की चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद जदयू और भाजपा के बीच तल्खी बढती जा रही है और रिश्तों के टूट के कगार पर पहुंचने के आसार नजर आ रहे हैं।

दास ने कहा, ‘समान विचारधारा वाले दल पहले भी एक साथ आये हैं और भविष्य में भी एक साथ आ सकते हैं। देश के हित में समान विचारधारा वाली ताकतों का राजनीतिक गठजोड़ किसी भी समय हो सकता है। कांग्रेस प्रवक्ता इस सवाल के जवाब को टाल गये कि बिहार में उसका स्वभाविक सहयोगी कौन है राजद या जदयू और इनमें से किसको वह ज्यादा धर्मनिरपेक्ष मानते हैं।

बिहार में जदयू के मुख्य प्रतिद्वंद्वी लालू प्रसाद के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनता दल है जो संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रहा है। बिहार में 2009 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस और राजद ने अलग-अलग लड़ा था। संप्रग की पिछली सरकार में राजद शामिल था और लालू रेल मंत्री थे। इस सवाल पर कि जदयू और राजद में से कांग्रेस किसको पसंद करेगी उन्होंने कहा कि दोनों दल धर्मनिरपेक्षता की वकालत करते हैं आज हम राजद के साथ हैं। इस पर कोई भ्रम नहीं है। कल कोई स्थिति बनती है तो हमारे नेता इस पर गौर करेंगे। इस पर टिप्पणी करने का हमारे लिए यह समय नहीं है।

दास ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष दलों का राजनीतिक गठजोड़ संभव है बशर्ते कि ये दल देश के विकास के लिए चिंतित हों। इस सवाल पर कि क्या कोई तीसरा मोर्चा बन सकता है कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि देश में अनेक राजनीतिक दल हैं जिनकी अपनी नीतियां हैं। कोई गठजोड़ बन सकता है लेकिन सिर्फ कांग्रेस ही है जो देश में एक स्थायी सरकार दे सकती है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 15, 2013, 22:42

comments powered by Disqus