Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 21:26
नई दिल्ली : कांग्रेस ने केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुइस खुर्शीद का बचाव करते हुए उन पर लगे आरोप को खारिज किया। खुर्शीद दम्पति पर आरोप है कि उनके गैर सरकारी संगठन ने विकलांगों के कल्याण के लिए आवंटित लाखों रुपए का गबन किया। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने शनिवार को कहा, `असत्य किसी को सूली पर चढ़ाने का आधार नहीं बन सकता। आखिरकार, क्या सच और क्या झूठ है, इसका निर्णय न्यायिक तरीके से होना है और वही अंतिम माना जाएगा।`
तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, `भारतीय न्यायशास्त्र कहता है कि आपको और मुझे समान रूप से कानून का संरक्षण प्राप्त है और दोषी साबित होने तक व्यक्ति ईमानदार है।` उन्होंने मीडिया की खबरों में किए गए इन दावों को बकवास बताया कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने रेखांकित किया है कि सरकार द्वारा खुर्शीद के जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट को आवंटित राशि के उपयोग में अनियमितता बरती गई है।
तिवारी ने कहा, `हमें भी विश्वस्त सूत्र से ज्ञात हुआ है कि कुछ अखबारों की खबरों में जिस सीएजी की रिपोर्ट का हवाला दिया गया है, वह वस्तुत: सीएजी की रिपोर्ट नहीं है।` एक टीवी चैनल द्वारा कराए गए स्टिंग ऑपरेशन के अनुसार, केंद्रीय सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता मंत्रालय ने खुर्शीद के ट्रस्ट को उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में अक्षम व्यक्तियों को ट्राईसाइकिल और श्रवण-यंत्र बांटने के लिए 71.50 लाख रुपए दिए थे। सलमान खुर्शीद ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं और उनकी पत्नी लुइस परियोजना निदेशक हैं।
लुइस खुर्शीद ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में टीवी चैनल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। अदालत के सूत्रों के मुताबिक लुइस ने अपनी याचिका में 100 करोड़ रुपए का दावा किया है। उसी दिन इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने खुर्शीद और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी की मांग की थी।
केजरीवाल ने शुक्रवार को ही उत्तर प्रदेश से खुर्शीद के ट्रस्ट के खिलाफ प्रदर्शन करने आए विकलांगों का नेतृत्व किया था। रैली को प्रधानमंत्री आवास की ओर ले जाते समय उन्हें और उनके कई सहयोगियों को हिरासत में लिया गया था। वहीं, लुइस ने कहा कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ता अपना राजनीतिक मकसद पूरा करने के लिए विकलांगों का उपयोग कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 13, 2012, 21:26