Last Updated: Saturday, November 12, 2011, 11:12
नई दिल्ली: राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी के लिए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायवती पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने शनिवार को उनपर पार्कों और प्रतिमाओं का निर्माण कर केंद्र के दिए गए धन का अधिकतम दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, ‘राहुल गांधी को सलाह देने की कोई आवश्यकता नहीं है। केंद्र से अधिकतम कोष हासिल करने के बावजूद वह हमेशा कोष की भूखी हैं। यह ऐसा राज्य है जहां अधिकतम कोष का दुरुपयोग किया गया है।’
अल्वी ने कहा, ‘‘उन्होंने अपनी प्रतिमा समेत प्रतिमाओं और पार्कों का निर्माण करने के लिए कोष का दुरुपयोग किया। ऐसा हमारे देश में नहीं सुना गया।’
कांग्रेस प्रवक्ता मायावती की उस टिप्पणी का जवाब दे रहे थे जिसमें कहा गया था कि वोट बैंक की राजनीति करने और राज्य सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करने की बजाय राहुल गांधी को केंद्र सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा निकालना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘राज्य के सांसद के तौर पर उन्हें उत्तर प्रदेश के लिए कल्याणकारी कार्यों और परियोजनाओं के लिए धन जारी करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालना चाहिए।’
मायावती ने यह भी कहा था कि कांग्रेस महासचिव को मुद्रास्फीति के मुद्दे और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर भी मदद करनी चाहिए। इससे जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 12, 2011, 16:44