कांग्रेस ने की आंध्र प्रदेश में संकट की समीक्षा

कांग्रेस ने की आंध्र प्रदेश में संकट की समीक्षा

नई दिल्ली : कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश में स्थिति की समीक्षा की जहां पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं ने टीआरएस में शामिल होने की धमकी दी है जिनमें दो सांसद शामिल हैं। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी और पार्टी के आंध्र प्रदेश मामलों के प्रभारी महासचिव गुलाम नबी आजाद तथा अपने राजनीतिक सचिव अहमद पटेल से बातचीत की।

हालांकि इस बैठक में हुई बातचीत के बारे में पार्टी ने कोई जानकारी नहीं दी है। सोनिया गांधी की अध्यक्षता में पार्टी के शीर्ष नेताओं की यह बैठक ऐसे समय हुई है जब आंध्र प्रदेश में पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं के केशव राव, जी विवेकानंद और एम जगन्नाथम ने गुरुवार को पार्टी छोड़ने की धमकी दी। ये लोग पृथक तेलंगाना की मांग के अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं।

उधर पार्टी प्रवक्ता मीम अफजल ने पार्टी ब्रीफिंग के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘पार्टी की नजर पूरे मुद्दे पर है। पार्टी पूरे मामले को संजीदगी से देख रही है। पार्टी जो कुछ भी उचित समझेगी करेगी।’ आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने कल कहा था कि लोग किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन तेलंगाना मुद्दे की जटिलता को देखते हुए इसके समाधान के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की जा सकती। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 31, 2013, 23:30

comments powered by Disqus