कांग्रेस ने खुर्शीद की टिप्पणी को नकारा

कांग्रेस ने खुर्शीद की टिप्पणी को नकारा

नई दिल्ली : कांग्रेस ने आज सलमान खुर्शीद के विवादास्पद बयान को नकार दिया। खुर्शीद ने केजरीवाल को चुनौती दी थी कि वह उनके संसदीय क्षेत्र में विरोध करने के बाद वहां से लौटकर दिखाएं। केजरीवाल के नेतृत्व वाले इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के कार्यकर्ताओं एवं एक पत्रकार के साथ उत्तरप्रदेश के फर्रूखाबाद में कुछ लोगों ने कथित रूप से दुर्व्‍यवहार किया। ये लोग खुर्शीद द्वारा संचालित गैर सरकारी संगठन में कथित अनियमितताओं के बारे में सर्वेक्षण कर रहे थे।

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने खुर्शीद की विवादास्पद टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘हर किसी को सावधानीपूर्वक शब्दों का चयन करना चाहिए।’ कांग्रेस ने कल खुर्शीद की टिप्पणी को तवज्जो नहीं दी थी। पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि मंत्री के बयान से वह अवगत नहीं हैं। खुर्शीद फर्रूखाबाद लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

खुर्शीद ने कहा था, ‘उन्हें फर्रूखाबाद आने दीजिए। लेकिन वह फर्रूखाबाद से लौटकर तो दिखाएं।’ अरविंद केजरीवाल ने इसे हत्या की धमकी के रूप में देखा। विपक्षी दलों ने भी टिप्पणी का विरोध किया था जबकि केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता ‘माफिया डॉन’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 18, 2012, 20:03

comments powered by Disqus