कांग्रेस ने गडकरी मुद्दे पर आडवाणी को लपेटा

कांग्रेस ने गडकरी मुद्दे पर आडवाणी को लपेटा

कांग्रेस ने गडकरी मुद्दे पर आडवाणी को लपेटानई दिल्ली : कांग्रेस ने आरोपों से घिरे भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी का बचाव करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पर कटाक्ष किया और कहा कि यह भ्रष्टाचार सहित हरेक मुद्दे पर भाजपा के दोहरे मापदंड को दर्शाता है ।

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि भाजपा ने हर एक मुद्दे पर अपने रवैये में दोहरे मापदंड को साकार कर दिया है । जब भी भाजपा या इसके नेता सवालों के दायरे में आते हैं तो सुविधाजनक ढंग से राजनीतिक विद्वेष का तर्क दे दिया जाता है लेकिन जब यह गैर भाजपा व्यक्ति से जुड़ा मामला होता है तो वे बिना जिम्मेवारी और संयम के आवाज उठाने लगते हैं ।

तिवारी भाजपा नेता आडवाणी के उस बयान पर प्रतिकिया जता रहे थे जिसमें आडवाणी ने आरोपों की जांच का सामना करने की गडकरी की पेशकश की सराहना की और कहा कि यह एक उचित जवाब है ।

आडवाणी ने यह भी कहा कि गडकरी पर जो आरोप हैं वे कारोबार के मानदंडों को लेकर हैं ना कि सत्ता के दुरूपयोग या भ्रष्टाचार के । उन्होंने कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को आगाह किया कि वह अपने दागों को छिपाने के लिए भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ जांच में राजनीतिक शत्रुता का इस्तेमाल नहीं करे ।

कांग्रेस के एक अन्य प्रवक्ता राशिद अल्वी ने भी आडवाणी के बयान की हंसी उड़ाते हुए कहा कि अगर आरोपों का जवाब देने के बजाय वह गडकरी को बधाई दे रहे हैं तो देश की जनता इसका करारा जवाब देगी । उन्होंने गडकरी से जुड़े विवाद और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण से जुड़े विवाद के बीच समानता स्थापित करने का भी प्रयास किया । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 24, 2012, 19:17

comments powered by Disqus