Last Updated: Friday, August 24, 2012, 13:36

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 2जी मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम को सह आरोपी बनाए जाने से सम्बंधित एक याचिका खारिज किए जाने के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि चिदम्बरम का इस मामले से कुछ भी लेना-देना नहीं है।
इसके साथ ही कांग्रेस ने चिदम्बरम के खिलाफ याचिका दायर करने वाले जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी की निंदा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने स्वामी की याचिका खारिज होने के बाद कहा, "हम यह बात शुरू से ही कह रहे हैं। चिदम्बरम की तरफ से कोई अनियमितता नहीं की गई है।"
नारायणसामी ने कहा, "हर कोई जानता है कि सुब्रह्मण्यम स्वामी कांग्रेस के हर किसी के खिलाफ याचिका दायर कर रहे हैं। हम कानूनी और राजनीतिक रूप से उनका मुकाबला करेंगे। स्वामी ने जिस साजिश का आरोप लगाया वह सरासर गलत है।"
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सदस्य स्वामी ने निचली अदालत के चार फरवरी के आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। निचली अदालत ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री ए. राजा के साथ चिदम्बरम को सहआरोपी बनाने तथा उनके खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की थी।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने भी स्वामी की निंदा की है। सोनी ने कहा, "हमने हमेशा से कहा है कि यह मामला औचित्यपूर्ण नहीं है।" उन्होंने कहा कि यह याचिका खबरों में बने रहने के लिए दायर की गई थी।
सोनी ने कहा, "यह याचिका दायर करने का कोई आधार नहीं था। यह मात्र न्यायालय का समय बर्बाद करना था।"
लेकिन स्वामी ने कहा है कि वह इस मामले में एक पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 24, 2012, 13:36