कांग्रेस ने टाला अश्विनी को लेकर किए सवाल

कांग्रेस ने टाला अश्विनी को लेकर किए सवाल

कांग्रेस ने टाला अश्विनी को लेकर किए सवालनई दिल्ली : कोयला घोटाला मामले पर उच्चतम न्यायालय की टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने कानून मंत्री अश्विनी कुमार के भविष्य के बारे में सवालों को बुधवार को भी टाल दिया।

कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मैं इस बात का सम्मान करती हूं कि प्रधानमंत्री प्राकृतिक न्याय के नियमों का अनुसरण करते हैं और साक्ष्यों के आने तक इंतजार करते हैं। उन्होंने आज ऑन रिकार्ड कहा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह मामले के पूरे तथ्यों से अवगत हैं और यह कि वह समाधान निकालेंगे। मैं समझती हूं हमें इंतजार करना चाहिए।’

रेणुका उच्चतम न्यायालय की बुधवार की टिप्पणियों के बाद कानून मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे की बढ़ती मांग के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रही थीं। उन्होंने सीबीआई की मसौदा रिपोर्ट में बदलाव करने के विवादास्पद प्रयास में प्रधानमंत्री की संलिप्तता की बातों को सिरे से खारिज किया।

उच्चतम न्यायालय द्वारा आज की गई टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा कि अदालत ने कुछ टिप्पणियां की हैं और उस संदर्भ में सरकार बाद में प्रतिक्रिया देगी। कांग्रेस प्रवक्ता ने सीबीआई और पीएमओ एवं कोयला मंत्रालय के संयुक्त सचिवों के बीच हुई बैठक को लेकर विवाद को कोई तवज्जो नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अदालत जो कह रही है उसके प्रति हम संवेदनशील हैं। उसने जो विभिन्न सुझाव और बहुमूल्य जानकारियां दी हैं हमने उस पर गौर किया है जो भविष्य की जांचों को चुस्त-दुरुस्त बनाने में कारगर होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 21:58

comments powered by Disqus