Last Updated: Saturday, December 15, 2012, 20:58
नई दिल्ली : सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर नरेन्द्र मोदी के हमलों से नाराज कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि गुजरात के मुख्यमंत्री असामाजिक तत्वों जैसी भाषा बोल रहे हैं लेकिन साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति बनाये रखने और उकसावे में न न आने का अनुरोध किया।
पार्टी महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने यहां संवाददाताओं से कहा, मुख्यमंत्री जिस तरह से मानसिक संतुलन और असंतुलन की बात कर रहे हैं उससे लगता है कि वे हताश हो गये हैं और उस संकट का कारण है कि उनका आधार तेजी से खिसक रहा है।’’ द्विवेदी कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख भी हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में माहौल मोदी के पक्ष में नहीं है और यही कारण है कि वह ‘‘असामाजिक तत्वों की भाषा’’ का इस्तेमाल कर रहे हैं।
द्विवेदी ने कहा,मोदी ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसका इस्तेमाल फिल्मों, गावों और कस्बों में असामाजिक तत्व करते हैं .. लेकिन मैं यह नहीं कह रहा कि वह असामाजिक तत्व हैं। वह जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी भर्त्सना किये जाने की जरूरत है।’’ इस बातचीत के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा भी मौजूद थे।
मोदी ने सोनिया गांधी पर आज उस वक्त झूठ फैलाने का आरोप लगाया जब कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि डायल 108 आपात सेवा केन्द्र सरकार की योजना है। मोदी ने राहुल गांधी पर भी वार किया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 15, 2012, 20:58