कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी को दी चुनौती

कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी को दी चुनौती


नई दिल्ली : गोधरा बाद दंगों में दोषी पाये जाने की स्थिति में स्वयं को फांसी पर लटकाये जाने के नरेन्द्र मोदी के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को गुजरात के मुख्यमंत्री को अपने उपर एफआईआर दर्ज कराने की अनुमति देने की चुनौती दी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा कि अगर पिछले 12 वषरे में मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुआ तब आप कैसे दोषी ठहरा सकते हैं। उन्हें कौन फांसी पर लटकाएगा। सिब्बल को लगता है कि उर्दू दैनिक में मोदी का बयान गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर दिये गए।

उन्होंने कहा कि मुझे बयान देखकर काफी आश्चर्य हुआ क्योंकि दोषी ठहराने से पहले आपको प्रक्रिया से गुजरना होता है। यह बयन गुजरात के आगामी चुनाव को ध्यान में रखकर दिया गया। मुझे लगता है कि इस मामले में न्याय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सक्ष्यों की कोई कमी नहीं है। सिब्बल ने खेद व्यक्त किया कि सामाजिक संगठनों के प्रयासों के बावजूद उनके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 26, 2012, 19:57

comments powered by Disqus