Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 16:53
नई दिल्ली : कांग्रेस ने पेट्रोल की कीमतों में भारी वृद्धि को कोई खास तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि ऐसा कोई भी मुद्दा नहीं है जिसे बातचीत से नहीं सुलझाया जा सकता हो। कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि हमने हमेशा से ही अपने सहयोगियों के प्रति काफी सम्मान व्यक्त किया है। ऐसा कोई भी विषय नहीं है जिसे बातचीत के जरिये नहीं सुलझाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि हम करुणानिधि का काफी सम्मान करते हैं। उनकी पार्टी संप्रग की पुरानी और परिपक्व गठबंधन सहयोगी है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ एक रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए करूणानिधि ने कहा कि द्रमुक गठबंधन में शामिल है। गठबंधन एक अलग विषय है लेकिन ऐसी नीतियां जिससे लोग प्रभावित हों, उनके प्रति आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है। द्रमुक प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी गठबंधन से अलग हुई है, चाहे वह भाजपा नीत राजग हो या वी पी सिंह मंत्रिमंडल हो।
उन्होंने कहा कि हम कभी भी बुनियादी सिद्धांतों के आधार पर आवाज उठाने से पीछे नहीं हटे। अगर हम गठबंधन में रहते हुए इन विषयों को नहीं सुलझा पाए तब हमने उन सिद्धांतों के आधार पर इससे बाहर आने में कोई संकोच नहीं किया। हालांकि, करूणानिधि ने बाद में कहा कि उन्होंने कभी भी संप्रग से बाहर आने की धमकी नहीं दी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 16:53