कांग्रेस ने बोफोर्स का गला घोंटा: जेटली - Zee News हिंदी

कांग्रेस ने बोफोर्स का गला घोंटा: जेटली

नई दिल्ली : भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा है कि पूर्ववर्ती राजग सरकार ने बोफोर्स घोटाले के दोषियों को सजा दिलाने के सारे प्रयास किए और आरोप लगाया कि कांग्रेस नीत सरकार या उस पार्टी द्वारा समर्थित सरकारों ने मामले का ‘गला घोंट डाला’।

 

एक टीवी न्यूज चैनल पर विशेष टॉक शो में जेटली ने कहा, ‘बोफोर्स जांच पर मुझे अपराध बोध नहीं है लेकिन एक अफसोस है कि हालांकि राजग सरकार जो कर सकती थी उसने किया, यह कांग्रेस थी जिसने मामले का गला घोंट डाला।’ उन्होंने कहा, ‘लंबे समय तक कांग्रेस या कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार रही जिन्होंने मामले को खत्म करने की कोशिश की।’ जेटली ने कहा कि 1998 से लेकर 2004 तक राजग के शासनकाल में बोफोर्स मामले को उसकी ‘तार्किक परिणति’ तक पहुंचाया गया और मामले की जांच कर रही सीबीआई ने सरकार से स्वतंत्र होकर काम किया।

 

अरुण जेटली ने कहा, ‘सच को स्थापित करने में सीबीआई ने बड़ी प्रगति की।’ उन्होंने कहा कि राजग सरकार के शासनकाल में आरोप-पत्र दाखिल किए गए, अनुरोध-पत्र भेजे गए और खाताधारकों और भुगतान संबंधी दस्तावेजों को हासिल किया गया। जेटली ने आरोप लगाया कि 2004 के बाद कांग्रेस सरकार सत्ता में आई जिसने सीबीआई को बोफोर्स मामले में अपील दायर नहीं करने को कहा जबकि चुनाव में बाहर होने से पहले राजग सरकार ने सारे दस्तावेज तैयार कर लिए थे।

 

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने बोफोर्स मामले को इतिहास का ‘खौफनाक अध्याय’ बताया और कहा कि मामले में सच की खोज बहुत जरूरी है और इसका खुलासा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि उनके पार्टी सहकर्मी जसवंत सिंह की न्यायिक जांच कराने की मांग में मुश्किलें हो सकती हैं लेकिन मामले की जांच जरूरी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 30, 2012, 00:09

comments powered by Disqus