Last Updated: Sunday, September 9, 2012, 20:47
नई दिल्ली : संसद की कार्यवाही में बाधा डालने के भाजपा के कदम की ओर इशारा करते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि राजनीतिज्ञ विधायी संस्थानों को शिथिल बनाकर समय से पहले स्वयं अपनी कब्र खोद रहे हैं।
पार्टी के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा संसद की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों से मतभेदों को दूर करने के लिए एक तंत्र बनाए जाने के अनुरोध पर यह बात कही। तिवारी ने कहा, ‘संसदीय और विधायी संस्थानों की बढ़ती अप्रासंगिकता भारतीय लोकतांत्रिक प्रयोग के लिए विनाशकारी है। वह दिन दूर नहीं जब लोग प्रतिनिधित्व पर आधारित लोकतंत्र पर सवाल उठाएंगे कि क्यों इसे बनाया गया है।
विधायी संस्थानों को शिथिल बनाकर राजनीतिज्ञ समय से पूर्व स्वयं अपनी कब्र खोद रहे हैं।’ कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब भाजपा द्वारा कोल ब्लॉक आवंटन मुद्दे पर कार्यवाही में बाधा डालने के कारण संसद का मानसून सत्र नहीं चल पाया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 9, 2012, 20:47