Last Updated: Thursday, October 20, 2011, 08:49
नई दिल्ली: पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी पर लगे हवाई टिकट संबंधी आरोपों के बाद टीम अन्ना पर हमले तेज करते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को किरण बेदी से इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने को कहा।
पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के पहले किरण बेदी को जनता के समक्ष अपने को पाक साफ साबित करना पड़ेगा। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ओर तो वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही हैं वहीं दूसरी ओर उन्हें यह सब करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के एक सदस्य जम्मू कश्मीर में जनमत संग्रह की मांग कर रहे हैं, दूसरे सहयोगी कहते हैं कि अन्ना संसद से उपर हैं और अब तीसरे सहयोगी को अपने आयोजक से विमान किराये पर किये गये भुगतान से ज्यादा पैसा वसूल करते पाया गया है। ये सभी अब अपना असली चेहरा दिखा रहे हैं।
किरण बेदी के खिलाफ लगे आरोप में कहा गया है कि उन्होंने अपने बहादुरी के मेडल का इस्तेमाल एयर इंडिया के टिकटों पर 75 प्रतिशत छूट हासिल करने के लिये किया । इसके बाद जो आयोजक उन्हें आमंत्रित करते थे उनके पास पूरा किराये का बढ़ा हुआ बिल भेज दिया जाता था ।
हालांकि पूर्व आईपीएस किरण बेदी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा है कि वह बिजनेस क्लास की यात्रा इसलिए करती थी ताकि बचे हुए पैसा का इस्तेमाल उनकी संस्था सामाजिक कार्यों में कर सकें।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 20, 2011, 14:19