Last Updated: Sunday, December 25, 2011, 14:44
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रकाश जावड़ेकर ने अन्ना हजारे को आरएसएस का एजेंट बताने पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी ने दिमागी संतुलन खो दिया है।
जावड़ेकर ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस ने मानसिक संतुलन खो दिया है। क्योंकि हताशा की वजह से वे व्यर्थ की बातें कर रहे हैं और ऊटपटांग प्रश्न पूछ रहे हैं जिसका उत्तर देने की कोई जरूरत नहीं है।
एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र ने हजारे एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (संघ) के नेता नानाजी देशमुख की फोटो छापकर लिखा था कि समाजसेवी, देशमुख के नेतृत्व में काम कर चुके हैं। इस पर रविवार को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने हजारे को आरएसएस का एजेंट बताया था।
जावड़ेकर ने कहा, 'नानाजी महान देशभक्त और प्रमुख सामाजिक कार्यकर्त्ता थे जिनके साथ सभी दलों के सौहार्दपूर्ण रिश्ते थे। यहां तक कि दिग्विजय सिंह भी कई फोटो में नानाजी के साथ हैं।'
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 25, 2011, 20:17