कांग्रेस बोली, पृथक तेलंगाना UPA के एजेंडे में नहीं

कांग्रेस बोली, पृथक तेलंगाना UPA के एजेंडे में नहीं

नई दिल्ली : कांग्रेस ने अलग ही राग अलापते हुए कहा कि पृथक तेलंगाना राज्य संप्रग के राष्ट्रीय एजेंडा में नहीं है और यह राज्य सरकार से जुड़ा मामला है । पार्टी का यह बयान आंध्र प्रदेश में बेचैनी का कारण बन सकता है।

कांग्रेस प्रवक्ता पीसी चाको ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह मुद्दा संप्रग के राष्ट्रीय एजेंडा में नहीं है। निश्चित तौर पर यह है, पर यह मामला राज्य सरकार से जुड़ा है।’ चाको ने यह बयान उस वक्त दिया जब उनसे पूछा गया कि लंबे समय से अटके पड़े तेलंगाना के मुद्दे पर फैसला कब किया जाएगा।

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में तेलंगाना एक संवेदनशील मुद्दा है जहां इस मामले में सभी पार्टियां क्षेत्रीय आधार पर बंटी हुई हैं। इस साल जनवरी में चाको ने कांग्रेस प्रवक्ता के तौर पर इससे अलग बयान दिया था। तेलंगाना मुद्दे पर फैसले के लिए केंद्रीय गृह मंत्री की ओर से तय की गयी 28 जनवरी की समय सीमा बीत जाने के बाद चाको ने कहा था, ‘कांग्रेस तेलंगाना के पक्ष में है। यह बस कुछ दिनों की बात है। एक फैसला किया जाना है..इसका संवैधानिक आधार होगा। वह प्रक्रिया अब पूरी होने वाली है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 19, 2013, 00:20

comments powered by Disqus