Last Updated: Tuesday, January 17, 2012, 12:50
कोलकाता : कैबिनेट फेरबदल में अपने मंत्रालयों में तीन में से दो विभाग के छीने जाने से आहत राज्य मंत्री मनोज चक्रवर्ती ने मंगलवार को ममता बनर्जी सरकार से इस्तीफा देने की धमकी दी और उन पर ‘तानाशाही रवैये’ में काम करने का आरोप लगाया। चक्रवर्ती ने संवाददाताओं को यहां बताया कि मैंने कांग्रेस आलाकमान, केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी और मुर्शीदाबाद जिला कांग्रेस प्रमुख अधीर चौधरी से बता कर उनसे आग्रह किया है कि मुझे पद छोड़ने की अनुमति दें।
हालांकि मुख्यमंत्री द्वारा कल किए गए कैबिनेट फेरबदल की कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है लेकिन ऐसी खबर है कि चक्रवर्ती से लघु स्तर उद्यम और संसदीय कार्य महकमा ले लिया गया है और उनसे खाद्य संसकरण राज्य मंत्री के पद पर बने रहने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री को निशाना बनाते हुए चक्रवर्ती ने कहा कि लोग उनके प्रदर्शन पर ही सवाल उठा रहे हैं। मुझसे बदला लेने को आतुर मुख्यमंत्री ने मुझे दो विभागों से हटा दिया। यहां सरकार तानाशाही तरीके से काम कर रही है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 17, 2012, 20:21