Last Updated: Wednesday, January 9, 2013, 14:30

नई दिल्ली: पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय सैनिकों की नृशंस हत्या पर बुधवार को कांग्रेस और सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है ।
सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपनी टिप्पणी में कहा कि पाकिस्तान को अनुबंध के नियमों और युद्ध विराम समझौते का सम्मान करना चाहिये। हम अपने शूरवीरो को क्षत विक्षत किये जाना कैसे बर्दास्त कर सकते हैं । सीमा रेखा तय की जानी चाहिये।
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि पाकिस्तान ने हमारी सीमाओं पर जो किया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है । पाकिस्तान को हमारे धर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए । हमारा धर्य अब खत्म हो गया है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोसी देश का नियंत्रण रेखा का सम्मान नहीं करता है । हम पाकिस्तान सहित सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं लेकिन पाकिस्तान ने खुद सवालिया निशान लगा दिया है । भाजपा ने भी पाकिस्तानी सेना द्वारा बर्बर तरीके से दो भारतीय सैनिकों की हत्या किये जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह भारत के लिए चेतावनी है । पार्टी ने सरकार से अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष सभी तथ्यों को रखने को कहा ताकि पाकिस्तान को दुनिया के समक्ष कटघरे में खड़ा किया जा सके। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 9, 2013, 14:30