कांग्रेस सांसद ने की एफडीआई फैसले की आलोचना - Zee News हिंदी

कांग्रेस सांसद ने की एफडीआई फैसले की आलोचना

 

नई दिल्ली : खुदरा व्यापार के क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के अंदर विरोध के स्वर ने आज उस वक्त जोर पकड़ा जब उत्तर प्रदेश से कांग्रेस सांसद संजय सिंह ने सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि यह गरीबों को दुखी करेगा। सिंह इस फैसले को लेकर वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा को निशाना बनाते नजर आए।

 

उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सदस्य जनता की तकलीफ को महसूस नहीं करते। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से कांग्रेस सांसद सिंह ने कहा कि वह इस मुद्दे पर फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि इस निर्णय का समय भी सही नहीं है। इस बाबत वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिख रहे हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

 

उन्होंने कहा कि अगर फैसले को वापस नहीं लिया जा सकता तो इसमें कुछ सुधार तो किया ही जा सकता है, जिससे यह सुनिश्चित हो कि छोटे दुकानदार बेरोजगार न होने पाएं। उन्होंने कहा कि निवेश करने आ रही बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों को कुछ राशि छोटे दुकानदारों के हितों की रक्षा के लिए खर्च करनी चाहिए।

 

केरल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश चेन्नीतला रिटेल में एफडीआई की इजाजत दिए जाने के फैसले पर पहले ही विरोध जता चुके हैं और इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके हैं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 29, 2011, 19:26

comments powered by Disqus