Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 22:35

आगरा : प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस की शासन से देश की जनता उब चुकी है। उनका वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पूर्णरूप से सफाया हो जाएगा।
एक कार्यक्रम में शामिल होने आज आगरा आये बाबा रामदेव ने मीडिया से बातचीत के दौरान केन्द्र सरकार पर प्रहार करते हुये कहा कि देश को वर्तमान में एक राजनैतिक विकल्प की आवश्यकता है, क्योंकि कांग्रेस की सरकार आत्मघाती, कुलघाती और राष्ट्र विरोधी है । देश के राजनीतिक दलों ने देश की जनता के साथ धोखा किया है और 2014 के चुनाव में केन्द्र से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
रामदेव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि भाजपा और संघ प्रधानमंत्री के दावेदार के रूप में नरेन्द्र मोदी के बारे में फैसला करें तो यह एक अच्छा फैसला होगा क्योंकि नरेन्द्र मोदी आम जनता के चहेते बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों ने देश को सामाजिक, आर्थिक तथा राजनैतिक आधार पर बांटा है। यही कारण है कि जनता अब इन पर विश्वास नहीं कर रही है। प्रदेश में कथित रूप से बढ़ते अपराध पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से ज्यादा दिल्ली में अपराध हो रहे हैं लेकिन इस ओर लोगों का ध्यान इसलिए आकर्षित नहीं हो पाते क्योंकि केंद्र सरकार हर रोज एक नया मुद्दा छोड़ जाती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 22:35