कांग्रेस से देश को मुक्ति मिलेगी तो आएगा सुराज : मोदी | Narendra Modi

कांग्रेस से देश को मुक्ति मिलेगी तो आएगा सुराज : मोदी

कांग्रेस से देश को मुक्ति मिलेगी तो आएगा सुराज : मोदीज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के रूप में पेश किए जा रहे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पार्टी सदस्यों से कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनाव को ‘स्वतंत्रता संग्राम’ के रूप में लें और देशभक्ति के कार्य के तौर पर देश को कांग्रेस शासन से आजादी दिलाएं। ‘यह वैसा ही होगा जैसे अंग्रेजों से मुक्ति मिली तो स्वराज आया। ऐसे ही कांग्रेस से मुक्ति मिलेगी तो सुराज आएगा।’

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 4,000 प्रतिनिधियों वाली भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन सत्र में मोदी ने नेहरू-गांधी परिवार को निशाना बनाते हुए कहा, ‘हमें दिल्ली के तख्त पर ऐसी सरकार मंजूर नहीं जिसने देश को डुबो दिया है। आजादी के बाद तीन दशक तक कांग्रेस रही। उस समय सारे संसाधन मौजूद थे, संभावनाएं थीं लेकिन भारत कुछ नहीं कर पाया और कई छोटे देश बढ़ते चले गए क्योंकि कांग्रेस के इरादे पहले से ही देश के हितों और पार्टी के हितों को एक ही परिवार के लिए बलि चढ़ाने के रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मेरा अनुभव कहता है कि देश ने कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का निर्णय कर लिया है। भाजपा ही कांग्रेस के कुशासन का एकमात्र विकल्प है।’ मनमोहन सिंह के रूप में कांग्रेस आलाकमान पर पर्दे के पीछे से शासन करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की इस तरह के नाइट वाचमैन बनाने की परंपरा रही है। अगर कांग्रेस मनमोहन सिंह की बजाय प्रणब मुखर्जी को ही प्रधानमंत्री बना देती तो इतनी बर्बादी नहीं होती। लेकिन उन्हें पता था कि प्रणब सफल हो गए तो कहीं परिवार का प्रभुत्व खत्म न हो जाए।’

मोदी ने कहा, एक बार सीताराम केसरी को पार्टी अध्यक्ष बनाया गया तो इसलिए बनाया गया ताकि एक ही परिवार की मनमानी चलती रहे। और जब प्रधानमंत्री बनाने की बारी आयी तो ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बना दिया गया कि एक ही परिवार की मनमानी जारी रहे। प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर अपने नाम की अटकलों के बीच मोदी ने कहा कि अब विकल्प के रूप में भाजपा का समय आ गया है। कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता के साथ मिलकर काम करना होगा क्योंकि देश तो फैसला कर चुका है। और प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार कौन है और कौन नहीं, पार्टी में इसके कोई मायने नहीं है।’

बैठक में अपनी जयकार और करतल ध्वनि के बीच उन्होंने कहा कि भारत के सार्वजनिक जीवन के लिए कांग्रेस दीमक की तरह है और इस दीमक को पूरी तरह समाप्त करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं का पसीना ही सबसे उत्तम दवाई है। गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से देश को मुक्ति दिलाना देशभक्ति का बड़ा काम है। ‘यह वैसा ही होगा जैसे अंग्रेजों से मुक्ति मिली तो स्वराज आया। ऐसे ही कांग्रेस से मुक्ति मिलेगी तो सुराज आएगा।’ उन्होंने गुजरात के साथ-साथ भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के विकास कार्यों की सराहना की और बिहार का नाम भी विकास दर के मामले में अव्वल रहने के संदर्भ में लिया जहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोदी के कड़े विरोधी माने जाते हैं।

भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा एक मिशन के लिए है तो कांग्रेस कमीशन के लिए है। देश कमीशन से मुक्ति चाहता है। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह द्वारा मोदी को भाषण के लिए आमंत्रित करने पर कई मिनट तक तालियां बजती रहीं और लोग मोदी के सम्मान में नारेबाजी करने लगे। मोदी ने जब भाषण समाप्त किया तब भी काफी देर तक तालियां बजती रहीं और मंच पर बैठे लालकृष्ण आडवाणी और राजनाथ सिंह ने हाथ मिलाकर उनका अभिनंदन किया। (एजेंसी)


First Published: Sunday, March 3, 2013, 08:41

comments powered by Disqus