कांग्रेस से नाराज बेनी सीपीपी की बैठक में नहीं पहुंचे

कांग्रेस से नाराज बेनी सीपीपी की बैठक में नहीं पहुंचे

कांग्रेस से नाराज बेनी सीपीपी की बैठक में नहीं पहुंचेज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा मंगलवार को कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है वे पार्टी से नाराज हैं। समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष मुलायम सिंह यादव के खिलाफ विवादास्‍पद बयान देने के मामले में सपा उनकी बर्खास्‍तगी की मांग कर रही है। सोमवार को संसद में इस मसले पर जमकर हंगामा हुआ।

इससे पहले, समाजवादी पार्टी को शांत करने के प्रयास में कांग्रेस ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ उनकी टिप्पणियों को लेकर केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की खिंचाई की। हालांकि कांग्रेस ने वर्मा को निष्कासित करने की सपा की मांग पर कुछ नही कहा।

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने (वर्मा) जो कहा, पार्टी उससे सहमत नहीं है। हम उनके द्वारा दिए गए बयान को स्वीकार नहीं करते। कांग्रेस ने हमेशा से कहा है कि पार्टी के लोगों को गंभीरता से बात करनी चाहिए। सपा हमारी सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है। उधर, कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि पार्टी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि राजनीति में हर किसी को भाषा के इस्तेमाल में संयम बरतना चाहिए। मुलायम सिंह यादव सरकार को समर्थन देने वाली पार्टी के प्रमुख हैं। द्विवेद्वी की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब वर्मा की कथित रूप से विवादास्पद टिप्पणी को लेकर संसद के दोनों सदनों में आज कार्यवाही बाधित रही। अल्वी ने कहा कि वर्मा सपा द्वारा बाहर से समर्थन वाली सरकार में एक मंत्री हैं और पार्टी ने हमेशा कहा है कि हमारे नेताओं को संतुलन और संयम बरतना चाहिए ओर गंभीरता से बयान देने चाहिए।

First Published: Tuesday, March 19, 2013, 10:25

comments powered by Disqus