कांग्रेसी सांसद-विधायक एक महीने का वेतन उत्तराखंड राहत कोष में दें : सोनिया

कांग्रेसी सांसद-विधायक एक महीने का वेतन उत्तराखंड राहत कोष में दें : सोनिया

कांग्रेसी सांसद-विधायक एक महीने का वेतन उत्तराखंड राहत कोष में दें : सोनियाज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली : उत्तराखंड में भीषण प्राकृतिक आपदा से हुई तबाही से निपटने के लिए कांग्रेस के सभी सांसद और विधायक अपनी एक महीने की तनख्वाह उत्तराखंड राहत कोष में दान करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर कांग्रेसी सांसदों और विधायकों ने यह फैसला लिया है।

कांग्रेस संपर्क विभाग के प्रभारी अजय माकन ने बताया कि सोनिया ने पार्टी के सभी लोकसभा एवं राज्यसभा सदस्यों को यह भी निर्देश दिया है कि वे वहां राहत कार्यों के लिए अपनी सांसद स्थानीय विकास निधि से 10-10 लाख रुपये दें। पार्टी के लोकसभा में 203 और राज्यसभा में 72 सदस्य हैं।

कांग्रेस ने देहरादून की प्रदेश कांग्रेस समिति में एक नियंत्रण कक्ष बनाया है ताकि राहत कार्य को तेज किया जा सके। पार्टी सचिव संजय कपूर और सेवा दल प्रमुख महेन्द्र जोशी को कार्यों की निगरानी के लिए देहरादून भेजा गया है। माकन ने कहा, ‘प्रदेश कांग्रेस समिति के सभी प्रमुखों से कहा गया है कि वह अपने राज्यों से राहत सामग्री को फौरन उत्तराखंड पहुंचवाएं।’

उत्तराखंड के कृषि मंत्री हरक सिंह रावत ने इसे ‘सहस्राब्दि की सबसे भीषण त्रासदी’ करार देते हुए कहा, ‘केदारनाथ इलाके में पूरे आधारभूत ढांचे को जो व्यापक क्षति पहुंची है उसे बहाल करने में हमें कम से कम पांच साल लग जायेंगे। यह जगह सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है।’ केदारनाथ इलाके का दौरा करके लौटे रावत ने कहा कि उन्होंने वहां पांच घंटे बिताये हैं और वह वहां की इमारतों और मंदिर के आसपास हुई क्षति को देख कर दंग रह गये।

केदारनाथ एवं बद्रीनाथ में फंसे हुए 9000 से अधिक लोगों के बचाव के लिए 40 हेलीकाप्टर लगाये गये हैं। मालूम हो कि हिमालयी क्षेत्र में भारी बारिश से आई आपदा के कारण उत्तराखंड में 90 धर्मशालाओं के बाढ़ में बह जाने से हजारों तीर्थयात्रियों के मरने की आशंका है।

First Published: Friday, June 21, 2013, 14:15

comments powered by Disqus