कांग्रेसी सांसदों से मिलेंगे आनंद शर्मा - Zee News हिंदी

कांग्रेसी सांसदों से मिलेंगे आनंद शर्मा

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: रिटेल सेक्टर में एफडीआई के मु्द्दे पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा शुक्रवार को कांग्रेस सांसदों से मिलेंगे। दरअसल इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी अपने सासंदों को भी रिटेल सेक्टर में विदेशी निवेश के दीर्घकालीन फायदे को समझाना चाहती है।

 

हालांकि सरकार इस मुद्दे पर विपक्ष और अपने सहयोगी दलों को अबतक समझा पाने में असमर्थ रही है और जिसका नतीजा यह रहा है कि संसद लगातार गुरुवार को आठवें दिन भी इस मुद्दे पर स्थगित हो गई।

 

सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि आनंद शर्मा कांग्रेस सांसदों से मिलकर एफडीईए के फायदे गिनाने के साथ उन तथ्यों पर भी प्रकाश डालेंगे कि रिटेल सेक्टर में एफडीआई आखिर क्यों जरुरी है।

 

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी गुरुवार को साफ कर दिया कि रिटेल में एफडीआई का फैसला वापस लेना मुमकिन नहीं है क्योंकि इस मुद्दे से देश के साख को नुकसान पहुंचेगा।

 

इस बीच कांग्रेस ने गुरुवार साफ किया कि खुदरा कारोबार में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति के सरकार के फैसले को 'वापस लेने का कोई सवाल नहीं है।' पार्टी ने कहा कि सदन में मत विभाजन के समय सरकार के सहयोगी उसके साथ होंगे। पार्टी के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, "मौजूदा समय में फैसला वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं है।" (एजेंसी)

First Published: Friday, December 2, 2011, 11:28

comments powered by Disqus